हर चेहरे में वो ही नज़र आते हैं..
उन्हें ये शिकायत है हमसे की हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं..
ना समझ हैं वो क्या जाने हमे तो हर चेहरे में वो ही नज़र आते हैं।
Happy Teddy-Day??
काश तकदीर भी होती किसी जुल्फ की तरह…
जब जब बिखरती संवार लेते…
उनके लिए जब हमने भटकना छोड़ दिया,
याद में उनकी जब तड़पना छोड़ दिया,
वो रोये बहुत आकर तब हमारे पास,
जब हमारे दिल ने धडकना छोड़ दिया
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं.
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।