निकल आया चाँद बिखर गए सितारे, सो गए पंछी सो गए नज़ारे,खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में, और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे…Good Night!
मदद करना सीखिये
फायदे के बगैर
मिलना जुलना सीखिये
मतलब के बगैर
जिन्दगी जीना सीखिये
दिखावे के बगैर
और
मुस्कुराना सीखिये
सेल्फी के बगैर!
संकट के समय धैर्य धारण करना
मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
इंसान हर घर में जन्म लेता है
लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है
जब कोई आप को अपना समय देता है,
तो याद रहे कि वह अपने जीवन की सबसे अमूल्य चीज आप को दे रहा है !