भाई और बहन पृथ्वी का सबसे खूबसूरत और शुद्ध रिश्ता है।
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
संकट के समय धैर्य धारण करना
मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…