दूसरो के प्रति वह सब कुछ जो हमें परेशान करता है वह हमें अपने आप को समझने के लिये आगे बढाता रहता है.
संकट के समय धैर्य धारण करना
मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
घमंड ही नहीं गुरुर है अपने किसान होने का।
बढ़ रही हैं कीमते अनाज की,
पर हो न सकी विदा बेटी किसान की
अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वाही पाओगे जो आप चाहते हो।
ज्ञानी इंसान कभी घमण्ड नहीं करता
और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है