घनिष्ठता में दुसरे के साथ बंधने की ताकत होती है.
विद्या के अलंकार से अलंकृत होने पर भी दुर्जन से दूर ही रहना चाहिए,
क्योंकि मणि से भूषित होने पर भी क्या सर्प भयंकर नहीं होता
संकट के समय धैर्य धारण करना
मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
ज्ञानी इंसान कभी घमण्ड नहीं करता
और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती