हम गलत कहते हैं कि गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं...
.
छुट्टी तो हमारी चल रही है। गर्मी ने तो अभी पढ़ना शुरू किया है। देखते हैं कितनी डिग्री लेकर आती है।
देखा जाए तो लड़कियों को डिग्री लेने की कोई जरूरत नहीं होती...
शादी डॉक्टर से हुई तो डॉक्टराइन, मास्टर से हुई तो मास्टराइन और पंडित से हुई तो पंडिताइन बन जाती हैं।
बिहार अकेली ऐसी जगह है जहाँ “टॉपर” दुबारा एग्जाम देता है.. बाकी जगह “सप्लीमेंट्री” वाले देते है..बिहार में बहार है …टॉपरे फरार है …
पास होने से डर नहीं लगता साहेब..डर तो टॉपर बनने से लगता है ।।-नकलची छात्र ( बिहार बोर्ड )