फिल्म मिशन इम्पॉसिबल में टॉम क्रूज से पहले रजनीकांत को अप्रोच किया गया था। लेकिन रजनीकांत ने फिल्म करने से मना कर दिया..... क्यों?
क्योंकि रजनीकांत को फिल्म का टाइटल बहुत इन्सल्टिंग लगा था।
मैं भी Valentine Day मनाऊँगा… जिन लड़कियों ने मुझे मना किया है,
उनके माँ बाप को फोन करके उनकी “LOCATION” बताऊंगा..!! 😀
शादी में इक खूबसूरत लड़की मुझसे कहने लगी: - "क्या आप डांस करना पसंद करोगे...?"मैने खुश होते हुए कहा: - "हां-हां क्यों नही..." लड़की बोली: - "तो फिर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊँ...
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस – कृपया सभी लोग
अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता – पर मैडम मैं तो
पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ
मालिक: अभी तक तुझ से मच्छर नहीं मरे ?
मेरे कानों में गुनगुना रहे हैं |
नौकर: साहब, मैंने मच्छर मार दिए हैं,
ये तो उनकी बीवियां हैं जो विधवा हो कर रो रहीं हैं |