पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे
तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम……!!!!!!
एक रोस उनके लिएजो मिलते नही रोज़-रोज़,मगर याद आते है हर रोज़ |
जीवन बहती नदी है, अतः हर परिस्थिति में आगे बढे
जहा कोशिश का कद बड़ा होता है
वह नसीबो को भी झुकना पड़ता है
परिश्रम वह चाबी है
जो सौभाग्य के द्वार खोलती है
कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं, तो ज़िन्दगी होती है।