(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
.
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀
Ramesh: आपके बेटे की शादी तो तय हो हुई थी, फिर टूट कैसे गई?
Ghanshyam: क्या बताएं, लड़का तो इंजिनियर है लेकिन उसने फेसबुक पर डाल दिया था, मैं भी चौकीदार।
दो पागल IPL मैच देख रहे थे.
क्रिकेटर ने छक्का मारा.
पहला पागल बोल वाह क्या गोल किया हैं.
दूसरा पागल बोला – अरे !! गोल इसमें नही, क्रिकेट में होता हैं.
टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है??
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश है...।
😝😜😃