क्रिसमस आते ही
सभी लोगों में एक ही
ख़ुशी छायी रहती है
सांता आयेगा , सांता आयेगा
लेकिन अंदर से मन ही मन में खुद से बोल रहे होते हैं
घंटा आयेगा |
दिल्ली वाले ने उततर प्रदेश के लडके से पुछा यार..ये IPL में तुम्हारी उत्तर प्रदेश के टीम क्यों नहीं खेलेती…उत्तर प्रदेश वाला लडका :अबे सब क्रिकेट खेलेंगे तो सट्टा कौन खेलेगा रे....
कोरोना की वजह से दिन रात घर में रहने वाले पति पत्नी की बातचीत
पत्नी – अरे उठ जाओ
मैं चाय बनाने जा रही हूँ
पति – तो बना ले,
मैं कौन सा चाय के पतीले में सो रहा हूँ
पहले घर में पत्नी चिल्लाती थी –
सो जाओ, सुबह जल्दी उठकर ऑफिस भी जाना है
और अब पत्नी कहती है –
सो जाओ,
सुबह जल्दी उठकर बर्तन धोना,
झाडू-पोंछा भी तो करना है
संता – भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया
एक लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
लड़की के पिता : क्या करते हो बेटा ?
लड़का : I am the Director of Goat Research and Development institute
लड़की के पिता : बहुत बड़े अफसर लगते हो बेटवा
तनिक हिंदी में बताओ ना
लड़का : हम बकरियाँ चरावत हैं
ससुर को अटैक आ गया