देखो चाँद ने अपनी चांदनी कितनी प्यारी बिखेरी है
और सब तारों ने मिलकर आसमां को सजाया है
इस दुनिया में लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से एक फरिश्ता आया है
क्रिसमस की शुभकामनायें 2020-2021
मुहब्बत खूबसूरत होती होगी किसी और ज़माने में
हमपे जो गुजरी है वो हम ही जानते हैं
इस दिल को किसी की आहट की आस रहतीहै, निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही, फिरभी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है॥
आँखों में मंज़िलें थी
गिरे और सँभालते रहे..
आँधियों में क्या दम था
चिराग हवा में भी जलते रहे…
आपकी यादें भी हैं, मेरे बचपन के खिलौनो जैसी ..
तन्हा होते हैं तो इन्हें ले कर बैठ जाते हैं…!