10 दिन सें एक केलेंडर बेचने रखा हुआ है,
साला अभी तक नहीं बिका ।
और OLX वाले बोलते है “यहाँ सबकुछ बिकता हैं”
अरे !! किसी को चाहिये तो बताना
Tip Top Condition में बेचना है
सिर्फ 1 साल पुराना
2020 का केलेंडर
50 में लिया था 20 में दे दुँगा.
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?संजू – जमीन परटीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा |
सरकार के अनुसार अब से
अमीरी और गरीबी का पता
सिम कार्ड से ही लगा लिया जाएगा
.
Airtel, idea, vodafone से
नेट चलाने वाले अमीर,
Jio में नेट चलाने वाले गरीबी रेखा
के नीचे
😜😜😂😂
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया
वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये
और बोला –
भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?
दुकानदार – नहीं है
आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी
सास :- कितनी बार कहा की बहार
जाओ तो बिंदी लगा कर जाया करो..
आधुनिक बहु :- पर जीन्स पर बिंदी
कौन लगता है..?
सास :- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा?
माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर..!
😂😂😂😂😂