WISH YOU A VERY HAPPY NEW YEAR
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है..कुछ अपने कुछ बेगाने होते है…प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी…जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है…!!!
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,तेरी यादों में ये खो जाता है,लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी.के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है.
बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।
तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा था
खबर तो रहती….सफर तय कितना करना है