HAPPY NEW YEAR TO ALL OF YOU
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से।नव वर्ष की शुभकामनाएं..
वो एक रात जला……. तो उसे चिराग कह दिया !!!
हम बरसो से जल रहे है ! कोई तो खिताब दो .!!!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे
यकीन भी हो गया…
खुदा मुझ पर एक नजर कर दे
उस अजनबी को मेरा हमसफर कर दे
जब भी वो सांस ले उसे मेरा नाम सुनाई दे
मेरी चाहत का उस पर इस कदर असर कर दे