दुःख का एक लम्हा किसी के पास न आये
विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं ,
तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते है
मुहब्बत खूबसूरत होती होगी किसी और ज़माने में
हमपे जो गुजरी है वो हम ही जानते हैं
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!
बीत गया जो साल भूल जाएँ,इस नए साल को गले लगाएँ,करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…