पतिः जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था तो फिर तुम्हारा चालान क्यों कटा?
पत्नीः उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी, इसलिए पुलिसवालों को दिखाया ही नहीं।
लेडी टीचर :-
सोच और वहम में क्या फर्क है ?
स्टूडेंट:=आप मस्त आइटम है।ये हमारी
सोच है।
और हम अभी बच्चे
है ये आपका वहम है।
When i Work from Home,न घर का रहता हूँ न घाट का
When i Work from Home,
न घर का रहता हूँ न घाट का
अब तो हद हो गयी यारो....।।।लडकी वालो ने यह.कहते हुए. रिश्ता ठुकरा दिया...।कि तेरे गांव मेजियो का टावर नहीं हैं...म्हारी लड़की बोर हो जागी
बन्ता : क्या कर रहे हो ???सन्ता : बदला ले रहा हूँ..??बन्ता : किससेसन्ता : वक़्त ने मुझे बर्बाद किया है . . .मैं अब वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ..