टीचर: 15 फलों के नाम बताओ।
स्टूडेंट: आम, अमरूद, लीची।
टीचर: शाबाश, बाकी 12 फलों का भी बताओ।
स्टूडेंट: एक दर्जन केले।
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से
अपना कान खुजा रहा था..?
दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखता हुए बोला :-
भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे...
तो मै धक्का लगाऊ.?
😄😄😄😄😄
वर्क फ्रॉम होम के 3 महीने बाद,एयर होस्टेस – सर आपको इस फ्लाइट मेंघर जैसा माहौल मिलेगा …यात्री – वो सब तो ठीक हैपर मैं यहाँ झाड़ू पोंछा बिल्कुल नही करूँगा 😄😂
वर्क फ्रॉम होम के 3 महीने बाद,
एयर होस्टेस – सर आपको इस फ्लाइट में
घर जैसा माहौल मिलेगा …
यात्री – वो सब तो ठीक है
पर मैं यहाँ झाड़ू पोंछा बिल्कुल नही करूँगा 😄😂
"अगर बसंती की मौसी,
ठाकुर को राखी बांधे तो
बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
.
अपना-अपना काम करो
कोई रिश्ता नहीं बनता;
क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे."
😍😀😂😊😜
प्यार में दुनियाँ खुबसूरत लगती है,
दर्द में दुनियाँ दुश्मन लगती है।
तुम जेसे दोस्त जिन्दगी में हो तो,
"बिसलेरी" भी
साली "किंगफिशर" लगती है...
😂😂😂😂