पप्पू चप्पू लड़ाई कर रहे थे? तभी गप्पू आ गया और पूछने लगा क्यों लड़ रहे हो?
पप्पू ने बताया यार मेरी बेबी का बर्थडे आ रहा हैं क्या गिफ्ट दूँ? कुछ ऐसी चीज़ बात जो उसके हमेशा काम आये. यहीं पूछा था इससे और इसने कहा की मेरा नंबर दे दे..
गप्पू: अरे तो इतनी छोटी सी बात के लिए लड़ रहे हो? एक काम कर तू मेरा नंबर दे
शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने शिव प्रकट हुए।शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है तो बताओ।शराबी: प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना, पर लीवर पूरे 32 देना...
एक शमशान में लिखा था
'मृत्यु अटल है'
एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया
उसने नीचे लिख दिया
ये संघ की चाल है।
मृत्यु न अटल है न आडवाणी है
हमारी मृत्यु तो RAHUL GANDHI है।
😂😂😂
girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो …
देकर हर ख़ुशी उसको.. उसके सारे गम चुरा लो …
प्यार करो उसको उसकी सहेली के सामने इतना कि उसकी सहेली भी कहे
….. जानू मुझे भी पटा लो
बैंक मैनेजर:
कैश खत्म हो गया है कल आना
संता:
लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर:
देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..
ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूँगा !