Admin गली से जा रहा था तभी उसके दो दोस्त शराब के नाशे में लड़ते हुए दिखाई दिए.
Admin: तुम दोनों क्यों लड़ रहे हो?
पहला दोस्त: देखो न ये बोल रहा है की तुम्हारी बहन इसकी हैं. और मैं इससे समझा रहा हूँ की वो मेरी हैं लेकिन ये मानता ही नहीं.
इसलिए हम दोनों लड़ रहे हैं.
एडमिन: अरे मूर्खों मेरी तो कोई बहन ही नहीं हैं फिर क्यों लड़ रहे हो?
तभी दूसरा दोस्त बोला: अच्छा कोई नहीं हम अब रमेश की बहन के लिए लड़ रहे हैं.
एडमिन बेहोश
एक शमशान में लिखा था
'मृत्यु अटल है'
एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया
उसने नीचे लिख दिया
ये संघ की चाल है।
मृत्यु न अटल है न आडवाणी है
हमारी मृत्यु तो RAHUL GANDHI है।
😂😂😂
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝
दो आलसी कंबल ओढ़ कर सो रहे थे ..
तभी एक चोर आया . .
और कंबल लेकर भाग गया.. 😝😁
पहला आलसी पडे- पडे बोला पकडो - पकडो 😆😆
दूसरा आलसी. " रहने दे जब तकिया लेने आएगा तब पकड़ लैगे... 😇😝😁
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है|