Admin गली से जा रहा था तभी उसके दो दोस्त शराब के नाशे में लड़ते हुए दिखाई दिए.
Admin: तुम दोनों क्यों लड़ रहे हो?
पहला दोस्त: देखो न ये बोल रहा है की तुम्हारी बहन इसकी हैं. और मैं इससे समझा रहा हूँ की वो मेरी हैं लेकिन ये मानता ही नहीं.
इसलिए हम दोनों लड़ रहे हैं.
एडमिन: अरे मूर्खों मेरी तो कोई बहन ही नहीं हैं फिर क्यों लड़ रहे हो?
तभी दूसरा दोस्त बोला: अच्छा कोई नहीं हम अब रमेश की बहन के लिए लड़ रहे हैं.
एडमिन बेहोश
गलती से पंखे का बटन क्या
दब गया...
....पूरा परिवार यूँ देखने लग
गया जैसे मैं कोई आतंकवादी
हूँ ..
लड़की साथ हो तो होटल का बिल,
लड़की दूर हो तो फोन का बिल,
लड़की दूर ही हो जाए तो दारु का बिल,
इसलिए ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल!
आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी " नई " हो
या
बीवी " नहीं " हो
😝😜😃😛
साला इतनी गर्मी पड़ रही हैं कि...अब तो कीचड़ मे पड़े कुत्तों को भी देखकर जलन होने लगती हैं