अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक,
दिल्ली में ज़ोरो की सर्दी पड़ रही हैं जिसके कारण हमारे एडमिन के घर अजीबोग़रीब घटाएँ हो रही हैं.
एडमिन की मुर्गी बर्फ़ के अंडे दे रही हैं.
उसकी गाय दूध न देकर डायरेक्ट आइसक्रीम दे रही हैं.
उसके बाथरूम के नल से बर्फ़ की सिल्लियां निकल रही हैं.
और उसकी बीवीतो बर्फ़ का पुतला बन गयी हैं इसलिए वो उसे आग में पिघलने की कोशिश कर रहा हैं.
Dilli ki sardi jokes
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है|
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
अब तो हद हो गयी यारो....।।।लडकी वालो ने यह.कहते हुए. रिश्ता ठुकरा दिया...।कि तेरे गांव मेजियो का टावर नहीं हैं...म्हारी लड़की बोर हो जागी
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया
वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये
और बोला –
भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?
दुकानदार – नहीं है
आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी