पप्पू ने गप्पू को फोन किया: भाई कल न्यू ईयर की पार्टी हैं घर आ जाना.
गप्पू ने खुश होते हुए पूछा: भाई क्या क्या खिलायेगा पार्टी में?
पप्पू ने बताया: ज्यादा कुछ नहीं बस समोसे, पनीर टिक्का, पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच, मिल्कशेकेस, चाऊमीन, सही पनीर, मलाई चाप, बिरयानी, एहि सब हैं मेनू में.
गप्पू ख़ुशी से उछलता हुआ: भाई तो बता कितने बजे आऊं मैं फिर?
पप्पू: कल सुबह बजे ही आ जाना को क्या हैं न नया रेसुटोरेन्ट खोला हैं न तो सोचा एक काम करने वाला भी रख लूँ.
मायके से हमारी मैडम फोन पर बोली: - क्या तुम हमें याद करते हो...??हमने कहा: 'पगली' याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते...!!!
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया।
boyfriend: अरे वाह, कौन सी कंपनी का??
गर्लफ्रेंड: लावारिस!!!
boyfriend: अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही LAVA IRIS है।
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है|
टी टी: - ये विकलांग लोगों का डिब्बा है इसमें क्यों सफर कर रहे हो...???पप्पू: जी सर मेरे साथ ये है...!!टी टी: - ये तो आम है।पप्पू: - हाँ लेकिन ये लँगड़ा आम है...