एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को कॉल किया- जानू अब तुम मुझे भूल जाना हम अब एक साल बाद मिलेंगे, जहां तुम कहोगे वहां पर.
लड़के ने कहा कोई बात नहीं तो कल आ जाना मन्नू बिरयानी शॉप पे.
लड़की ने हैरानी से पूछा - कल क्यों? मैंने बोला न एक साल बाद मिलेंगे.
लड़के ने कहा- बेबी का 1 जनवरी 2021 हैं 31 दिसंबर 2020 हैं तो हो गया ना एक साल पगली.
लड़की बेहोश
कोरोना से बचने का आसान घरेलू उपाय
250 ग्राम सौंफ लें, 250 ग्राम अजवाइन लें 250 ग्राम सरसो लें..
इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करें
अब इन्हें अलग-अलग करें, किन्तु घर से नहीं निकलें।
मालिक: अभी तक तुझ से मच्छर नहीं मरे ?
मेरे कानों में गुनगुना रहे हैं |
नौकर: साहब, मैंने मच्छर मार दिए हैं,
ये तो उनकी बीवियां हैं जो विधवा हो कर रो रहीं हैं |
मायके से हमारी मैडम फोन पर बोली: - क्या तुम हमें याद करते हो...??हमने कहा: 'पगली' याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाते...!!!
डर मौत का नहीं ..????..डर तो इस बात का है ....!!!!!!!!!!!......की मरने के बाद मोबाइल किसके हाथ लगेगा