हॉस्पिटल में नया मरीज आया और डॉक्टर ने नर्स से पूछा, ऑपरेशन करना हैं क्या?
नर्स ने कहा, जी डॉक्टर साहब इनके पैर का.
फिर डॉक्टर ने मरीज से कहा, आप घबराइए नहीं हम आपका ऐसा ऑपरेशन करेंगे की आप अपने पैरों से चलकर अपने घर जायेंगे.
मरीज ने डॉक्टर से घबराते हुए बोला, तो क्या डॉक्टर साहब आप मेरे पास ऑटो या रिक्शे का किराया भी नहीं छोड़ोगे?
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
कल airtel का 4G रिचार्ज कराया मैंने
नेट चालू किया तो नेटवर्क ही नही था
कमीने पहाड़,रेगिस्तान में नेटवर्क देते है
बस मेरे घर में ही नही देंगे|
बीवी :- ये बन्दुक लेके दरवाजे पे क्यों खड़े हो..?
पति :- शेर का शिकार करने जा रहा हु..
बीवी :- तो जाते क्यों नहीं..?
पति :- बहार कुत्ता खड़ा हैं..!!
😂😂😂😂😂
एडमिन ने ढाबा खोला..
ग्राहक –
मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |
एडमिन –
तो क्या करू?
मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |