मोटू – भाई कहाँ जा रहे हो ?
पतलू – यार सोना खरीदने जा रहा हूँ
सुना है सोने में भारी गिरावट आयी है
मोटू – तुझसे ऐसा किसने कहा ?
पतलू – अरे कल ही न्यूज में सुना
सोने में काफी गिरावट आयी है
पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब jio के कारण
5 घंटे ही सोते हैं
साधू:-बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।लड़का:-ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।आज से दिल्ली आपकी हुई।साधू :-दिल्ली क्या तुम्हारी है ?जो मुझे दे रहे हो।लड़का :-तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।
GST को आसानी से समझने का आसान उदाहरणटीचर अगर एक आम के पेड़ पर 10 केले लगे हो, और उनमें से 7 अमरूद तोड़ लिए जाए तो वहाँ कितने अंगूर बचेछात्र सर 9 हाथी टीचर वाह , तुम्हे कैसे पता चला ?छात्र सर, क्योंकि आज मैं लंच में गोभी की सब्ज़ी लाया हूँMoral of the Story: रोज ब्रश किया करो वरना पेट्रोल महँगा हो जाएगा
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝
मिर्ज़ा ग़ालिब:हमें तो अपनों ने लूटागैरो में कहाँ दम थाअपनी कश्ती वहां डूबीजहां पानी कम थाग़ालिब की पत्नी:तुम तो थे ही गधेतुम्हारे भेजे में कहाँ दम थावहां कश्ती लेकर गए ही क्योंजहाँ पानी कम था!!