शादी के 5 साल बाद,
वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया…
बीवी: ये क्या सफेद गुलाब?
वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ?
पति: अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है!!! 😀😛
लड़की – बाबा मुझे तो सर्दी में भी गर्मी लगती है
निर्मल बाबा – बेटी पराठे खाती हो क्या ?
लड़की – हां
निर्मल बाबा – कौन से तेल में बनाती हो ?
लड़की – रिफाइंड में
निर्मल बाबा – बस यही तो दिक्कत है
नवरत्न तेल में बनाया करो
कृपा आनी शुरू हो जायेगी
ठंडा ठंडा कूल कूल
बिहार अकेली ऐसी जगह है जहाँ “टॉपर” दुबारा एग्जाम देता है.. बाकी जगह “सप्लीमेंट्री” वाले देते है..बिहार में बहार है …टॉपरे फरार है …
अधिकारी :-ऐसी कौन सी औरत है,, जिसे 100 %
पता हो कि उसका पति कहां है??
पप्पू - सर खुजलाते हुए,,,,
विधवा औरत।
अधिकारी बेहोश...
अनु मलिक: मैं तो इसलिए चौकीदार बना हूं ताकि मेरी चुराई हुई धुनें कोई और न चुरा ले।
अखिलेश यादव: बड़ी मुश्किल से टोंटी निकाल कर लाया था, अब ये चोरी नहीं होनी चाहिए।
रॉबर्ट वाड्रा: जमाना खराब है मैं चौकीदार बनकर अपनी जमीन की रजिस्ट्री की रक्षा करूंगा।
हार्दिक पंड्या: मैं केएल राहुल की चौकीदारी करूंगा ताकि अब ये कोई विवादित बयान न दें।