भाई! जिनकी गर्लफ्रेन्ड है..
उनको मेरी तरफ से “हेप्पी रोज डे”
पर जिनकी गर्लफ्रेन्ड नहीं है..
उनको मेरी तरफ से
“हेप्पी रोज जैसा डे!” 😀
80 किलो की लड़की
Facebook पर नाम
नाजुक परी
😄😄😄
भगवान से डरो बहन...
😄😄😄😄😄
लडका भगवान से – मेरे घर से अमेरिका तक रोड बना दो.
भगवान - मुश्किल है, कुछ और मांगो.
.
लडका – तो ऐसी गर्लफ्रेंड दिला दो जो मेरे सिवा और किसी लड़के को ना चाहे.
भगवान - रोड कब से बनाना शुरू करूँ?
तूफानी बारिश आधी रात
एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
😂😂😂😂😂😂😂
चल कोई बात नही,
तू जो मेरे साथ नहीं,
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद,
इतनी भी तेरी औकात नहीं!!