पप्पू पडोसी के बीवी से,
सुनो न आज प्रोपोज़ डे हैं मैं तुम्हें आज प्रोपोज़ करूँगा
पडोसी की बीवी: ठीक हैं और कल चॉकलेट डे भी हैं तुम मुझे चॉकलेट भी देना.
पप्पू मान गया और बोला अच्छा फिर मुझे किश डे किश देना.
बिना West Indies के खिलाड़ियों के आईपीएल वैसा है जैसे बिना छोले के भठूरे..
कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये
तो भी जान निकल जाती है....।
😭😭😄😄😄😄
लड़का (रोमांटिक अंदाज में):
जान देखो,
मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं……?
लड़की :
सो स्वीट…!! क्या लाए…..?? O.o
लड़का : जूं निकालने वाली कंघी…..!
इतना गुस्सा तो गर्लफ्रेंड के धोखा देने के बाद नहीं आता, जितना गुस्सा...40 रुपये का तरबूज अंदर से सफेद निकलने के बाद आता है..