एक महिला ने कस्टमर केयर पे फोन करके गुस्साते हुए कहा कि पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है बताइये मैं क्या करूँ..??
कस्टमर केयर: "बहनजी तब तक कुछ घर के काम ही कर लो "
कोरोना से बचने का आसान घरेलू उपाय
250 ग्राम सौंफ लें, 250 ग्राम अजवाइन लें 250 ग्राम सरसो लें..
इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करें
अब इन्हें अलग-अलग करें, किन्तु घर से नहीं निकलें।
पप्पु को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान
किया |
.
बारह बजे उसकी खोपड़ी
घुमी |
पप्पु ने जहर पिया और
बोला - अब काटो सालो | सब मरोगे |
😜 😂 😜 😂 😜 😂 😜
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
लडका भगवान से – मेरे घर से अमेरिका तक रोड बना दो.
भगवान - मुश्किल है, कुछ और मांगो.
लडका – तो ऐसी गर्लफ्रेंड दिला दो जो मेरे सिवा और किसी लड़के को ना चाहे.
भगवान - रोड कब से बनाना शुरू करूँ?