चीन कोरोना से इसलिये जीत गया क्योंकि,
चीन केवल कोरोना से लड़ा था
हम यहाँ कोरोना के साथ-साथ
गधों से भी लड़ रहे है
जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
.
कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी
ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ?
😁😁
एडमिन ने ढाबा खोला..
ग्राहक –
मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |
एडमिन –
तो क्या करू?
मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |
आज कामवाली बाई पिछले काम के पैसे लेने आयी,
पत्नी बोली – देख हमारा फर्स आज कितना चमक रहा है
कामवाली – मरद का हाथ तो मरद का ही होता है न मेमसाब
लड़कियाँ भी लड़कों को
लाइन मरती है लेकिन
डरपोक होने के कारण बेचारी
प्रपोज़ नहीं कर पाती
😄😄😄😄