आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को. HAPPY BIRTHDAY
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दू, अपने यार को क्या तोहफा दू. कोई अछा सा फूल होता तो मँगवाता माली से, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू . जन्मदिन मुबारक़ हो.
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज.. वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!! HAPPY BIRTHDAY
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है, देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको! HAPPY BIRTHDAY