बेटा – पापा ये सांढू-सांढू कौन होते हैं,
पापा – बेटे जब दो अनजान आदमी
एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं,
तो वह आपस में सांढू-सांढू कहलाते हैं।
बैंक मैनेजर:
कैश खत्म हो गया है कल आना
संता:
लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर:
देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..
ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूँगा !
पत्नी :- डार्लिंग सुनते हो मेरी उम्र 48
होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे
"हुस्न की तारीफ" करता है..
पति :- उस्मान भाई होगा..
पत्नी :- आपने कैसे पहचाना...?
पति :- वो साला कबाड़ का व्यापारी हैं..!
😂😂😂😂😂
रावण को कोर्ट में लाया गया और कहा :- गीता परहाथ रखो ।रावण बोला :- साला सीता पे हाथ रखा तो इतना मैटर हुआ, अब गीता पे.......सॉरी बॉस I am not interested
इस गर्मी का आलम बस ...इतना समझ ले ग़ालिब....कपडे धोते ही सुख जाते है ।और पहनते ही गीले हो जाते है ।।