टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी वो,
कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी
टीचर बेहोश
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
दारू की खुशबू, बियर की मिठास..!!गांजे की रोटी, चरस का साग..!!भांग के पकोड़े, अफीम का प्यार..!!मुबारक हो आपको नशेड़ियों का त्यौहार!
😂भयानक मजाक😂
एक बार एक Husband और Wife बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
Husband चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
😂😂😂😂
सुबह प्राणायाम करने वाले जितनी भी हवा खींचते हैं,....उसे चिप्स बनाने वाली कंपनियां खरीदकर चिप्स के पैकेट में बंदकर बेच देती हैं!