Lockdown mein itna ludo khel liya hain ki....
एक पागल आइने में खुद को देख
कर सोचने लगा यार इसको कहीं देखा हूँ।
काफी देर टेंसन में सोचते सोचते-----
धत्त तेरी की ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था
डॉक्टर – मोटापे का एक ही इलाज है।
.
चिंटू – क्या डॉक्टर…?
डॉक्टर – तुम रोज एक रोटी खाओ।
चिंटू – ये एक रोटी खाने के बाद खानी
है या खाने से पहले…?
डॉक्टर साहब बेहोश….!!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
सारे दिन आदमी को घर में
बनियान में देख के पत्नियों ये
समझने लगती है कि
उनकी शादी किसी दिहाड़ी मजदूर से हुई है
और उसी हिसाब से काम बताती है
भाई लोगों ये जिन्हें हम Rose Day पर Rose देते हैं
क्या वो भी हमें रोज देंगी? (जस्ट फॉर जरनल नॉलेज)