क्या करें कहां जाएं,
यह तो जिंदगी भर का
रोना
है
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है
एक बार एक पंजाबी U.P. गया,और वहां एक कुए में गिर गया…एक आदमी वहां से गुजरा और उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी…U.P. वाला :- “अबे कौन है बे कुए के भीतर?”पंजाबी :- “ओ पाजी ! अस्सी हां”U.P. वाला :- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते…अब अस्सी को कौन निकाले…पडे रहो भीतर ही…
डॉक्टर – मोटापे का एक ही इलाज है।
.
चिंटू – क्या डॉक्टर…?
डॉक्टर – तुम रोज एक रोटी खाओ।
चिंटू – ये एक रोटी खाने के बाद खानी
है या खाने से पहले…?
डॉक्टर साहब बेहोश….!!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
मम्मी बोली - तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।
मैं बोला - नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है
पी के तांडव करते है। चप्पल की रफ़्तार 140 km./
.PM भी कुंवारा .!!
.CM भी कुंवारा.!!
.TATA भी कुंवारा.!!
.BATA भी कुंवारा!!
.KALAM भी कुंवारा.!!
.SALMAN भी कुंवारा.!!
.RAHUL भी कुंवारा.!!
.YOGI भी कुंवारा.!!
और तो और BABA
.RAMDEV भी कुंवारा.!!
निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..
जिसने यह कहा था हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
😜😜😜😄😄😄😄