1 करोड़ का सवाल पूछा गया की बीवी का पैर दबाना खिदमत है या मोहब्बत ?
उसके जवाब को 5 करोड़ दिये।
"बीवी अपनी हो तो खिदमत और दूसरे की हो तो मोहब्बत"
संता ने बंता को हिंदी SMS भेजा
भेजने वाला महान,पढ़ने वाला गधा.बंता गुस्से में वापिस sms भेजता है:भेजने वाला गधा,पढ़ने वाला महान!!
IPL में CSK के बॉलर से पछो –दुःख क्या होता है?विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करनेवाले बोलते हैं –धोनी की रणनीति काम आई,धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया
बन्ता : क्या कर रहे हो ???सन्ता : बदला ले रहा हूँ..??बन्ता : किससेसन्ता : वक़्त ने मुझे बर्बाद किया है . . .मैं अब वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ..