जितना खुबसूरत ये सुबह है
उतना खुबसुरत हो आपका पल
यादगार हो जाये वो सपना
जिस सपने को आप देखो कल
Good Morning
अगर आप नेक इंसान हो और लोग आपको बुरा कहे तो चलेगा,
क्यूँकि यह इससे कही अच्छा है कि तुम बुरे हो और लोग तुम्हें अच्छा कहे.
अगर तुमसे कोई पूछे बताओ ज़िन्दगी क्या है,हथेली पर जरा सी राख़ रखना और उड़ा देना।
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं