जितना खुबसूरत ये सुबह है
उतना खुबसुरत हो आपका पल
यादगार हो जाये वो सपना
जिस सपने को आप देखो कल
Good Morning
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
हर सफलता संघर्ष से होकर गुजरती है
बिना संघर्ष के सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती
कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं, तो ज़िन्दगी होती है।
जब कोई आप को अपना समय देता है,
तो याद रहे कि वह अपने जीवन की सबसे अमूल्य चीज आप को दे रहा है !