मिर्ज़ा ग़ालिब:हमें तो अपनों ने लूटागैरो में कहाँ दम थाअपनी कश्ती वहां डूबीजहां पानी कम थाग़ालिब की पत्नी:तुम तो थे ही गधेतुम्हारे भेजे में कहाँ दम थावहां कश्ती लेकर गए ही क्योंजहाँ पानी कम था!!
पत्नी चारपाई पर सो रही थी
अचानक नीचे गिर पड़ी
पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी
पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से
चारपाई हिल गयी थी
पति – क्यों झूठ बोल रही है,,
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है
लड़का :- मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता. घर वाले नही मान रहे.लड़की: तुम्हारे घर में कौन कौन है.लड़का: एक बीवी और 2 बच्चे.
पहली : मैंने फैसला कर लिया है कि
जब तक मैं 25 साल की नहीं हो जाऊँगी
तब तक मैं शादी नहीं करुँगी
दूसरी : और मैंने भी फैसला कर लिया है कि
जब तक मैं शादी नहीं कर लूँगी
तब तक मैं 25 साल की होऊँगी ही नहीं