रोज़ डे को अचानक Wi-Fi का सिगनल बंद हो गया,
फिर कुछ छानबीन करने पर पता चला
पडोसी ने बिल नहीं भरा.
दुनिया में भी पता नहीं कैसे कैसे कंगाल और गैर जिम्मेदार लोग भरे पड़े हैं।
पूरा दिन खराब हो गया.
Height of positive attitude:On chat :-Boy - i love u.Girl - hahahahaha...Boy to his friend - bhai, 5 baar ha boli
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया
संता ने बंता को हिंदी SMS भेजा
भेजने वाला महान,पढ़ने वाला गधा.बंता गुस्से में वापिस sms भेजता है:भेजने वाला गधा,पढ़ने वाला महान!!
GST को आसानी से समझने का आसान उदाहरणटीचर अगर एक आम के पेड़ पर 10 केले लगे हो, और उनमें से 7 अमरूद तोड़ लिए जाए तो वहाँ कितने अंगूर बचेछात्र सर 9 हाथी टीचर वाह , तुम्हे कैसे पता चला ?छात्र सर, क्योंकि आज मैं लंच में गोभी की सब्ज़ी लाया हूँMoral of the Story: रोज ब्रश किया करो वरना पेट्रोल महँगा हो जाएगा