पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था
लेडी टीचर :=लोफर और ऑफर में
क्या अंतर है?
स्टूडेंट:= very simple mam,
"i love u अगर लड़का बोले तो लोफर
और लड़की बोले तो ऑफ़र।😄
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...
निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..
जिसने यह कहा था हर सफल आदमी
के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
उस बेवकूफ आदमी के चक्कर
में हमने भी शादी कर ली है
वर्ना आज हम भी कही कुछ कर गए होते
😡😡😡😡😩😩
पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया