खतरों के खिलाड़ी तो असल में वो लौंडे है
जो घर के बाहर घने कोहरे का फायदा उठाकर
रोज़ डे पर अपने दोस्त की GF से रोज़ ले लेते है
टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?संजू : सर , 10 आमटीचर : वो कैसे ?संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂आज संजू एक वकील है|
हे ऊपर वाले मुझे कुछ ज्यादा नहीं चाहियें,
.
बस इतना दे दे जितना नीराब मोदी ले कर भागा है
जिंदगी में एक बात याद रखना…आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…लेकिन,नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…इसलिये अपना ख्याल रखना…
जिंदगी में एक बात याद रखना…
आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…
लेकिन,
नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…
इसलिये अपना ख्याल रखना…
भाया हमरा इक ठो सवाल है –
ई ससुरा क्रिकेट मा काहें कहते हैं
“Catch पकड़ो – Catch पकड़ो“
जबकि “Catch” और “पकड़ो”
दोनों का एकै मतलब हैं.
बड़ा कनफूजन है यह गोला पर