भाई लोगों ये जिन्हें हम Rose Day पर Rose देते हैं
क्या वो भी हमें रोज देंगी? (जस्ट फॉर जरनल नॉलेज)
बॉयफ्रेंड🧒: व्हाट्सएप अपडेट कर लो।
.
गर्लफ्रेंड🙋🏻♀️: कैसे करते हैं?
बॉयफ्रेंड🧒: प्ले स्टोर पर जाओ और
वहां से कर लो।
गर्लफ्रेंड🤷🏻♀️: हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं
है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लू।
😝😝🤣🤣🤣🤣
"अगर बसंती की मौसी,
ठाकुर को राखी बांधे तो
बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
अपना-अपना काम करो
कोई रिश्ता नहीं बनता;
क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे."
😍😀😂😊😜
पापा: बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं
तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा.
बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं.
पापा: पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए
और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए.
मम्मी बोलीतू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है। मैं बोला..... नाचती तो लड़कियां है ।।हम तो "भोले" के भक्त है "पी" के तांडव करते है ।।