पता है कौन हूं मैं
और कहां मुझे जाना है
मेरे महादेव ही मेरी मंजिल
उनके चरणों में ही मेरा ठिकाना है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते ख़ुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग !
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…
आज है महाशिवरात्रि
करिये भोले भंडारी का जाप
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें...