अंतर यामी सब का स्वामी भक्तों का रखवाला,
3 लोक में बाँठ रहा है वो दिन रात उजाला
आयो महिमा गए भोलेनाथ की, भक्ति में खो जाए भोलेनाथ की ।
जय शिवरात्रि
बाबा से दुआ करते है की
वो आपको वो सारी खुशियाँ दे जो आप चाहते हैं
बाबा का हाथ सदा आपके शीश पर बना रहे !
शिवरात्रि की बधाई
हे ईश्वर… बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में, मेरे अपने मुस्कुराते हो…
वो लम्हे कभी ख़त्म न हो…
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं