Thought of day
त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
“राम” ने खोया बहुत कुछ
“श्री राम” बनने के लिए
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं
अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वाही पाओगे जो आप चाहते हो।