Happy Holi to all
पत्नी ने गुस्से से पति को फोन किया - बोली कहां हो...?.पति- अरे उसी ज्वेलरी शॉप के पास, जहां तुमने हार पसंद किया थापिछली होली को याद आई वो शॉप..?.पत्नी - मुंह बनाते हुए बोली हां याद है....पति - सॉरी यार मैं उस समय तुम्हें हार दिला नहीं सका था.मैंने तुमसे बोला था किसी दिन जरुर दिलाऊंगा....पत्नी - ये सुन पत्नी और खुशी से बोली हां जी याद है...आप कितने अच्छे हैं, मेरे लिए हार अभी खरीद रहे हैंबताइए आज क्या बना दूं आप के लिए...?.पति- अरे भगवान, मेरी बात सुनो मैं उसी गली से तुम्हारे लिए गोलगप्पे खरीद रहा हूं,कितने ले लूं तुम्हारे लिए... और तू आज मटर पनीर बना....पत्नी - कोमा में...!.बुरा ना मानो होली...!
साला हम मछली हो गए हैं
हाथ लगाओ डर जाएंगे
बाहर निकालो मर जाएंगे
हमारे माँ – बाप हमको बचपन में शहजादों की तरह पालते हैं..लिहाज़ा…
हमारा ये फ़र्ज़ बनता है,,उनके बुढ़ापे में उनको बादशाहों की तरह रखें!
राहुल गांधी गुजरात में अपने ड्राइवर से
ये आगे ट्रक के पीछे क्या लिखा है?
ड्राईवर – कृपया हॉर्न दीजिये।
राहुल गांधी – अजीब आदमी है।
अबे हॉर्न दे देंगे तो बजायेंगे क्या ?
😓😓😓😳😳😳