प्यार हो तो ऐसा कि वो मेरी बरबादी की दुआ करते रहें,और हम प्यार में उनके लिए आबादी की दुआ करते रहें.हमारे चाहने में और उनके चाहने में बस इतना फर्क था की, हम उनका दिल रखते थे और वो हमारा दिल दुखाते रहे। 😥🤗
प्यार हो तो ऐसा कि वो मेरी बरबादी की दुआ करते रहें,
और हम प्यार में उनके लिए आबादी की दुआ करते रहें.
हमारे चाहने में और उनके चाहने में बस इतना फर्क था की,
हम उनका दिल रखते थे और वो हमारा दिल दुखाते रहे। 😥🤗
अब ये हसरत है कि सीने से लगाकर तुझको
इस क़दर रोऊँ की आंसू आ जाये
मुझको ढूंढ लेती है रोज़ एक नए बहाने से तेरी याद वाक़िफ़ हो गयी है मेरे हर ठिकाने से
विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं ,
तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते है
किसी भी मुशकिल का अब किसी को हल नही मिलता ,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नही निकलता