प्यार हो तो ऐसा कि वो मेरी बरबादी की दुआ करते रहें,और हम प्यार में उनके लिए आबादी की दुआ करते रहें.हमारे चाहने में और उनके चाहने में बस इतना फर्क था की, हम उनका दिल रखते थे और वो हमारा दिल दुखाते रहे। 😥🤗
प्यार हो तो ऐसा कि वो मेरी बरबादी की दुआ करते रहें,
और हम प्यार में उनके लिए आबादी की दुआ करते रहें.
हमारे चाहने में और उनके चाहने में बस इतना फर्क था की,
हम उनका दिल रखते थे और वो हमारा दिल दुखाते रहे। 😥🤗
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता ,
एक ही शख्स था क्या पुरे जहान में .....
मैं उसका हूँ, यह तो मैं जान गया हों लेकिन,
वह किस का है, ये सवाल मुझे सोने नहीं देता......
क्रोध हवा का वह झोंका है
जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है
रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हें
तोड़ना मत क्योंकि पानी चाहे
कतना भी गंदा हो अगर
प्यास नहीं बुझा सकता
पर आग तो बुझा सकता है
मेरे-तेरे इश्क़ की छाँव में… जल-जलकर!
काला ना पड़ जाऊ कहीं !
तू मुझे हुस्न की धुप का
एक टुकड़ा दे…!
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।