राज़ ना हो अगर प्यार में तो वो प्यार कैसा, रूठना ना हो जहाँ पर वहाँ मनाना कैसा,प्यार करने वाला ही गुस्सा करता है, तकरार ना हो जिससे कभी वो यार कैसा। 💞😡🤗
राज़ ना हो अगर प्यार में तो वो प्यार कैसा,
रूठना ना हो जहाँ पर वहाँ मनाना कैसा,
प्यार करने वाला ही गुस्सा करता है,
तकरार ना हो जिससे कभी वो यार कैसा। 💞😡🤗
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता /..
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी हैं,
उस धड़कन की कसम तू ज़िन्दगी मेरी है,
मेरी तो हर सांस में एक सांस तेरी हैं,
जो कभी सांस जो रुक जाए तो मौत मेरी हैं
बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी, कुछ ना कर सके।
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।