इस दुनिया में जो लोग हिम्मत नहीं खोते,सफल होने के रास्ते उन्हीं के लिए बंद नहीं होते.
इस दुनिया में जो लोग हिम्मत नहीं खोते,
सफल होने के रास्ते उन्हीं के लिए बंद नहीं होते.
उसी का शहर, वही मुद्दई, वही मुंसिफ
हमीं यकीन था, हमारा कुसूर निकलेगा
यकीन न आये तो एक बार पूछ कर देखो
जो हंस रहा है वोह ज़ख्मों से चूर निकलेगा
मैं कुछ लम्हा और तेरे साथ चाहता था;
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता था;
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर;
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता था।
Apni tanhaayi se tang aa kar..
Bahut se aainey khareed laya hun …
Tujh Se Nahi Waqt Se Naraz Hu Main
Jo Kabhi Tumko Mere Liye Nahi Milta…!!!