हसीन सी पल को तुम भूला ना देनागम भरी यादों को तुम याद ना करनाजिंदगी तो बहुत दिलकश है यारायूं ही जिंदगी को तुम परेशानियों में भूला ना देना
हसीन सी पल को तुम भूला ना देना
गम भरी यादों को तुम याद ना करना
जिंदगी तो बहुत दिलकश है यारा
यूं ही जिंदगी को तुम परेशानियों में भूला ना देना
वो अपनी ज़िंदगी में हुआ मशरूफ इतना;
वो किस-किस को भूल गया उसे यह भी याद नहीं।
“मेरे इश्क में दर्द नहीं था पर दिल मेरा बे दर्द नहीं था,
होती थी मेरी आँखों से नीर की बरसात,
पर उनके लिए आंसू और पानी में फर्क नहीं था ”!
कैसे एक लफ्ज़ में बयां कर दूँ
दिल को किस बात ने उदास किया
नाज़ुकी उसके लब की क्या कहिये,
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है