हसीन सी पल को तुम भूला ना देनागम भरी यादों को तुम याद ना करनाजिंदगी तो बहुत दिलकश है यारायूं ही जिंदगी को तुम परेशानियों में भूला ना देना
हसीन सी पल को तुम भूला ना देना
गम भरी यादों को तुम याद ना करना
जिंदगी तो बहुत दिलकश है यारा
यूं ही जिंदगी को तुम परेशानियों में भूला ना देना
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
ज़िदगी जीने के लिये मिली थी,
लोगों ने सोच कर गुज़ार दी……
होता है होश तो तुम नही रहतेहोते हो तुम तो होश नही रहता !!
होता है होश तो तुम नही रहते
होते हो तुम तो होश नही रहता !!
पता है तुम्हारी और हमारी
मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं…