इतनी #गर्मी और धुप में भीजो बन्दे अपने दोस्त की #शादी में #नाचते हैं। .. . . . .उनका अहसान तो‘साली से सेटिंग करवा के ही उतारा जा सके……..
इतनी #गर्मी और धुप में भी
जो बन्दे अपने दोस्त की #शादी में #नाचते हैं। .. . . . .
उनका अहसान तो
‘साली से सेटिंग करवा के ही उतारा जा सके……..
नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पे सुसु कर दिया।
अध्यापिका: तुमने ये क्या किया?😬
.
बच्चा: मम्मी ने कहा था कि
पहले जो आ रहा हो वही करना
लड़का- तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हों?
लड़की - क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
लड़का- लें..., बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था।
हसरत ए दीदार के लिये
उसकी गली मे मोबाईल की दुकान खोली ……
मत पूछो अब हालात ए बेबसी ऐ गालिब,
रोज़ एक नया शख्स उनके नम्बर पे रीचार्ज़ करवानें आता है …..
आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी " नई " हो
या
बीवी " नहीं " हो
😝😜😃😛